DU Sol Study Material.

हैलो दोस्तो ...

कैसे है आप सब ?.... में आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे । 

में आज की पोस्ट आप सब के कहने पर डाल रहा है । मुझे काफी सारे लोगो ने मेरे ईमेल पर मैसेज कर के कहा था कि "सर/ भाई हम सब सोल में पढ़ते है लेकिन हमें स्टडी मटेरियल नहीं मिला है और हम जब सोल की वेबसाइट पर जाते है तो हमें वहां भी स्टडी मटेरियल नहीं मिल रहा हैं। अगर आपको पता है तो हमें बता दीजिए ।"

सोल का स्टडी मटेरियल ना मिलने के कई सारे कारण है जैसे कि....

* COVID-19 के चलते काफी सारे लोगों को सोल का स्टडी मटेरियल नहीं मिल पाया है 

* जब लोग स्टडी मटेरियल लेने गए तो वो ख़त्म हो गया था ।

* कुछ लोग तो मैसेज का इंतेज़ार करते है कि मैसेज आएगा तो किताब मिलेगी ।
तो मेरी आज की पोस्ट का विषय है सोल की वेबसाइट पर स्टडी मटेरियल कहा मिलता है । और में आज की पोस्ट में यही बताने जा रहा हूं और इसके साथ ही साथ और भी कई तरह की जानकारी भी बताने जा रहा हूं सोल की वेबसाइट के बारे में ....।

अगर आपको जानकारी पानी है तो मेरी इस पोस्ट को पूरा पढ़े .....


में आपको यह कुछ स्टेप्स बताने वाला हूं जिनको फॉलो करके आप सोल का स्टडी मटेरियल प्राप्त कर लेंगे । 

स्टेप्स फॉलो करे

* अगर आपको सोल का स्टडी मटेरियल चाहिए तो आप पहले उनकी वेबसाइट पर जाएं ।

* वहां जाने के बाद में आपको लाइब्रेरी नाम का एक आइकन दिखेगा जिस पर किताब की फोटो बनी हुई है।

* उस लाईब्रेरी नाम के आइकन पर क्लिक करके उसके अंदर जाए।

* आपको अंदर जाने के बाद कुछ इस तरह का दिखेगा।




* अब आप नीचे जाएंगे तो आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा ।


* इसमें से आपको सोल स्टडी मटेरियल पर क्लिक करना होगा ।


* सोल स्टडी मटेरियल पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा।


* अब आपको जिस क्लास का / जिस सेमेस्टर का स्टडी मटेरियल चाहिए वो मिल जाए गा ।

Read:. Business mathematics and statistics notes.

बस आपको आपने क्लास पर क्लिक करके आपने सेमेस्टर पर क्लिक कर ना होगा । और फिर आपको आपका स्टडी मटेरियल मिल जाएगा ।



तो मैने आज की पोस्ट में आपको बताया कि आपको सोल का स्टडी मटेरियल कहा मिलता है ।
और में आपको अपनी अगली पोस्ट में बताऊंगा की आपको सोल की वेबसाइट पर विडियो लेक्चर कहा मिलेगा और अन्य लेखक की किताबें कहा मिलेगी ,वो भी मुफ्त में ।
 अगर आपको ये सब जानना है तो मेरी अगली पोस्ट का इंतजार करे ....


में आशा करता हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आएगी ...

अगर आपको इसी तरह की और भी सारी जानकारियां सबसे पहले चाहिए तो आप मेरे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे ।
सब्सक्राइब बटन पोस्ट के ऊपर है....

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए...

थैंक यू 

घर में रहे सुरक्षित रहे और हाथ धोते रहे ।


Post a Comment

0 Comments