हैलो दोस्तो
कैसे है आप सब?......में आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....
आज में आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .।
जिसका विषय है कि ड्यू सोल और नॉन कॉलेज वाले बच्चे असाइनमेंट कैसे बनाए .?
आप सब के मन में ये प्रश्न कई बार उठा जरूर होगा लेकिन आपको इसका जवाब नहीं मिला होगा । कोई बात नहीं अब आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है क्योंकि में इसका जवाब ले कर आया हूं आज आपके सामने ।
आपके मन में उठ रहे सवाल कुछ इस तरह के होंगे :-
किस शीट/पेपर पर असाइनमेंट बनाने है?
कितने पेज/शब्दों में उत्तर लिखना है?
किस पेन का इस्तेमाल करना है?
लिखावट और सजावट कैसी होनी चाहिए?
इसे भी पढ़े :- कब खुलेंगे स्कूल और कॉलेज .
चलिए जानते है उन सवालों के जवाब :-
1. किस शीट/पेपर पर असाइनमेंट बनाने है?
उत्तर :- आज तक आप ने काफी सारे असाइनमेंट
बनाए होंगे आपने स्कूली जीवन में । और जमा भी करवाए होंगे । आज तक आपने असाइनमेंट बनाने में रंगीन पेपर का उपयोग किया होगा जैसे :-
1 फूलों वाले पेपर
2 कार्टून वाले पेपर
3 सादे सफेद रंग के पेपर
और भी काफी तरह के पेपर्स आपने उपयोग किए होंगे ।
लेकिन में आपको बता दू की कॉलेज में इन सभी पेपर्स का उपयोग नहीं करना है । असाइनमेंट बना ने कि लिए आपको सिम्पल से A 4 पेपर्स का उपयोग करना है वो भी सफेद रंग के ना की किसी भी रंग के ।
आप सफेद रंग के पेपर्स का उपयोग कर सकते है
अगर आप b.com के स्टूडेंट्स है तो आप एक तरफ लाइन पर एक तरफ कोरा वाला ( बिना लाइन वाला ) पेपर्स का उपयोग करे ताकि आपको डाइग्रम बनाने में आसानी हो सके ।
2.कितने पेज/शब्दों में उत्तर लिखना है?
उत्तर :- इस सवाल का कोई जवाब नहीं है । क्यूंकि आपका जैसा सवाल होगा आपको जितना उस सवाल के बारे में पता है आपको सब लिखना पड़ेगा ।
अगर आपके सवाल में लिखा है कि 500
वर्ड्स में लिखना है तो आपको इसे दो से तीन पेज में लिखना है । और ज्यादा हो जाए तो कोई बात नहीं यह आपको लिखने का ही नंबर मिलता है ।
और अगर लिखा हो की 250 वर्ड्स में लिखे तो आपको एक से डेढ़ पेज में उसका उत्तर लिखना है । और ज्यादा हो जाय तो कोई बात नहीं ये आपके लिए प्लस प्वाइंट है ।
सीधी बात कहूं तो इसका मतलब है कि आप को जैसा सवाल मिलेगा आपको उसके बारे में जितना पता है सब लिखने पर ही आपको अच्छे नंबर मिलेंगे। इसलिए जितना पता हो सब लिखे ।
ये स्कूल नहीं है कि आप कम लिखेंगे तो भी आपको नंबर अच्छे मिल जाएंगे । यहां आपको ज्यादा लिखना पड़ेगा ।
3. किस पेन का इस्तेमाल करना है?
उत्तर :- जैसा कि आपको स्कूली दिनों में ही बताया जाता था कि हमें सिर्फ दो तरह की पेन का उपयोग करना है 1. ब्लू (नीला ) 2. ब्लैक ( काला )
1. नीला पेन हम आपने उत्तर लिखने में उपयोग करते है और आगे भी करते रहेंगे । इसी पेन का उपयोग आप आपने असाइनमेंट में उत्तर लिखने के लिए करेंगे ।
2. काला पेन हम आपने सवाल लिखने के लिए उपयोग करते थे । और हमें आगे भी इसी पेन का उपयोग करना है आपने असाइनमेंट में सवाल लिखने के लिए ।
नीला और काला पेन का जो कॉम्बिनेशन है हो एकदम लाजवाब होता है । और यह देखने में भी अच्छा लगता है । इसलिए आप अपने असाइनमेंट
में इन्हीं पेन का उपयोग करे ।
आप में से कुछ लोग लाला और हरे रंग के पेन के बारे में भी सोच रहे होंगे कि वो लोग आपने असाइनमेंट में हरे रंग के पेन का उपयोग करने और लाला का भी । तो में उन्हे बता दू की लाला और हरे रंग का पेन उपयोग करना मना है आपके असाइनमेंट में ।
क्यूंकि हरे और लाला रंग के पेन ऑफिशियल काम में उपयोग होता है इसलिए आप इन पेन का उपयोग नहीं कर सकते है ।
आप आपने असाइनमेंट में जेल पेन का उपयोग ना ही करे तो ठीक रहे गा क्योंकि इस पेन का उपयोग करने से आपके पीछे वाले पेज पर छाप आ जाता है और जेल पेन के बहने का ज्यादा खतरा होता है ।
4 . लिखावट और सजावट कैसी होनी चाहिए?
उत्तर :- आपकी जैसी लिखावट है आप उसी में लिखे । लेकिन याद रहे की आप जो लिख रहे है वो आपके टीचर को समझ में आना चाहिए ऐसा लिखे । आप सुंदर तरीके से लिखे ताकि आपके टीचर को समझ आए और वो आपको अच्छे नंबर दे सके ।
अब बात आती है कि आप सजावट की :-
आप सब ने स्कूली दिनों में असाइनमेंट में काफी सारी सजावट की होगी पर जब बात कॉलेज कि आती है तो आप सब यहां भी सजावट कर सकते है लेकिन कुछ हद तक ही कर सकते है ।
आप सजावट करे लेकिन कुछ ही हद तक क्योंकि ज्यादा सजावट भी अच्छी नहीं होती है । आप बस पहले पेज पर और अंदर के कुछ ही पेज पर सजावट करे जिस पर ज़रूरी है बस उसी पर करे ।
इसे भी पढ़े : - शिक्षा मंत्री ने बड़ा खुलासा किया पेपर्स के बारे में ..
थैंक यू मेरी यह पोस्ट पढ़ने के लिए
इस पोस्ट कि आगे भी शेयर करे ताकि ज्यादा लोगो तक ये खबर पहुंच जाए।
0 Comments
If you any doubts, Please let me know