क्या आप भी इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना चाहते है? तो जान लो ये बात वर्ना बहुत बड़ा नुकसान हो जायगा आपको भी....
हैलो दोस्तो
कैसे है आप सब?......में आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....
आज में आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .।
अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल दाखिला लेने वाले है तो इस पोस्ट को पढ़ ले वर्ना आप बहुत बड़ा नुकसान कर बैठेंगे।
आज मैं आपको जो बताने वाला हूं वो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब से नया एडमिशन लेने वालों के बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया हैं।
अब से आप लोगों का कोई भी स्नातक कोर्स 3 साल का नहीं रह गया है अब से सारे स्नातक कोर्स 4 साल के हो गए है।
मतलब अगर आप अभी दाखिला लेते है तो आपको 4 साल का कोर्स मिलेगा। जिसके अन्दर आपको 3 साल का स्नातक और 1 साल का पोस्ट स्नातक होगा जोकि पहले नहीं था। पहले स्नातक के बाद पोस्ट स्नातक 2 साल का था लेकिन अब से यह एक साल का ही रह गया हैं।
पहले आपको पोस्ट स्नातक के लिए अलग से दाखिला लेना पड़ता था लेकिन अब से आप अगर आप स्नातक का दाखिला करवा लेते है तो आपको पोस्ट स्नातक का भी दाखिला हो जाएगा।
इस से आपको काफी फायदा होने वाला है जो काम पहले 5 साल का था अब वो काम 4 साल का हो गया है जिसमें आपको एक साल का फायदा हो गया है।
ये फायदा इस साल दाखिला लेने वाले के लिए है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में इस साल से अपना सब्जेक्ट भी बदल दिया है। जो पहले 4 सब्जेक्ट हुआ करते थे अब वो बढ़ कर 6 से 7 हो गया है।
मतलब 5 साल का 4 साल हुआ और साथ ही साथ सब्जेक्ट भी बढ़ा दिया गया है।
अगर आप ने इस साल दाखिला लिया है तो आपको भी ये 4 साल वाली नई योजना का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।
पहले लोग स्नातक को हल्का समझते थे वो सोचते थे के वो बिना पढ़े ही पास हो जायेंगे लेकिन अब एसा नहीं है अब अगर आपको पास होना है तो पढ़ना पड़ेगा।
पहले बस 4 सब्जेक्ट हुआ करते थे लेकिन अब वो ज्यादा हो गए है और पेपर भी अब ऑफलाइन होना शुरू हो गया है।
इन सारी खबरों के लिए आप को हमारे साथ जुड़े रहना होगा । आप हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें ।
सब्सक्राइब बटन ऊपर है पोस्ट के आप उस पर क्लिक करके हमें सब्सक्राइब कर सकते है । सब्सक्राइब करने से आपको हमें ब्लॉग पर आने वाली हर अपडेट सबसे पहले आपके मेल में मिल जाएगी ।
अगर आप सब के मन में अभी भी कोई। डाउट है तो आप हम से पूछ सकते है । हम आपके डाउट को खतम करने की पूरी कोशिश करेंगे ।
0 Comments
If you any doubts, Please let me know