DU Sol New Update For Assignment .





हैलो दोस्तो





कैसे है आप सब?......में आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....


आज में आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .।


आप सभी ड्यू सोल के स्टूडेंट्स है और आप सब के असाइनमेंट चल रहे है और आप सब को वो 11 जुलाई को जमा करवाना है । 

तो आज में आपको बताने जा रहा हूं कि आप अपने सोल के असाइनमेंट को कैसे जमा कराए ।
उसके लिए में आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहा हूं  
आप उसे फॉलो कर के जमा करा सकते है । 


अगर आपने अभी तक मेरा ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है तो जा कर जल्दी से सब्सक्राइब कर ले और मेरे ब्लॉग पर आने वाली हर अपडेट को सबसे पहले पाएं । वो भी आपने मेल पर ।


आज में को आपको जिन सवालों के जवाब बताने वाला हूं वो कुछ इस प्रकार है : -

1. असाइनमेंट कैसे अपलोड करे ?


2 . असाइनमेंट कितने एमबी का होना चाहिए ?



3 . एक असाइनमेंट कितने बार जमा करवा सकते है ?



में आपको स्टेप्स बताने से पहले बता देता हूं कि सोल की साइट पर एक न्यू अपडेट अाई है अगर आपने नहीं पढ़ी तो कोई बात नहीं में बता देता हूं ।
वो अपडेट कुछ इस प्रकार है :-

 1. आप किसी दूसरे बच्चे से अपना असाइनमेंट नहीं करवाएंगे ।

2. और आपने असाइनमेंट में कोई गलती हुई है तो आप खुद उसके जिम्मेदार होंगे ।

3 . कोई गलती पाने पर आपको ड्यू के कानून के तहत सजा भी दी जाएगी जिसके आप खुद जिम्मेदार होंगे ।

4 . आप सभी अपना - अपना असाइनमेंट बस एक ही बार जमा करवा पाएंगे इसलिए ध्यान से जमा करवाए आपको दुबारा मोका नहीं मिलेगा ।

5 . आप जो अपना असाइनमेंट जमा करवाएंगे वो अधिकतम 10 एमबी का होना चाहिए उससे ज्यादा नहीं होना चाहिए । 

चलिए में आपको बताता हूं कि आप कैसे आपने असाइनमेंट जमा करवाए :- 

स्टेप :- 1 आप पहले सोल की साइट पर जाए ।

स्टेप :- 2 वहां पर जा कर आप लोग इन करे । लोग इन करने के लिए आप अपने सोल के रोल नो. और बार कोड के नो. कर सकते है ।

स्टेप :- 3 जब आप लोग इन करके जाएंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा ।




स्टेप :- 4 आप इसके नीचे जाएंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा ।



स्टेप : -5 वहां दिख रहे मीडियम पर क्लिक करके जिस मीडियम में आपने अपना असाइनमेंट बनाया है उस मीडियम पर क्लिक करे ।


स्टेप:- 6 वहां दिख रहे choose file पर क्लिक करके आप अपना असाइनमेंट जमा करा सकते है 

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ये खबर ज्यादा लोगो तक पहुंच जाए । 

अगर आपको कोई डाउट है तो आप हमें कॉमेंट भी कर सकते है हम उसका रिप्लाई जरूर करेंगे ।


Post a Comment

0 Comments