हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करे ?

 




हैलो दोस्तो




कैसे है आप सब?......में आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....


आज में आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .।

1 . हॉल टिकट होता क्या है ?

2. हॉल टिकट क्यों ज़रूरी है ?

3 . हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करे ?




आप सभी ड्यू सोल के स्टूडेंट्स है और आप सब के असाइनमेंट होने वाले है मैने असाइनमेंट को लेकर पहले ही एक पोस्ट बना रखी है जिसमें मैने बताया था कि आप असाइनमेंट बनाने के लिए क्या करे और क्या नहीं करे । अगर आपने अभी तक ये खबर / पोस्ट नहीं देखी है तो कोई बात नहीं में नीचे लिंक डाल रहा हूं वहां पर क्लिक करके आप आसानी से जा सकते है ।


और आज में आप के सामने एक न्यू खबर ले कर आया हूं ।
हॉल टिकट क्या होता है ?


.हॉल टिकट जिस पर हमारा नाम और हमारा पूरा पता होता है और हमारी पूरी जानकारी होती है ।
जिसको मदद से हम पेपर में बैठ सकते है और अगर वो ना हो तो हम पेपर्स में कुछ भी नहीं कर सकते ।


हॉल टिकट क्यों ज़रूरी है ?



अगर आपको पेपर्स में बैठना है और पेपर्स देना है तो आपको हॉल टिकट दिखाना ज़रूरी है ।
हॉल टिकट से आपको पेपर्स में एंट्री मिलेगी ।
अगर आपके पास हॉल टिकट नहीं होगा तो आपको पेपर्स नहीं देने दिया जाएगा ।



हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करे ?


जिसका टॉपिक है सोल का हॉल टिकट कैसे पता करे ?

उसको जानने के लिए आप मेरी यह पोस्ट पूरी पढ़े और इसमें बताए गए स्टेप्स को फॉलो भी करे तभी आप जान पाएंगे अपना हॉल टिकट ।

स्टेप्स :1
आप सोल की वेबसाइट पर जाएं ।

स्टेप्स :2 
वहां जा कर आप स्टूडेंट्स डैशबोर्ड पर जाए ।

स्टेप्स :3
स्टूडेंट्स डैशबोर्ड पर जा कर आप वहां लोग इन करे ।


स्टेप्स :4
लोग इन करने के बाद आपको वहां पर कुछ ऐसा दिखाई देगा ।




स्टेप्स : 5
आप को वहां जो ऊपर यूजी लिखा दिख रहा है वहां पर आप क्लिक करे ।

स्टेप्स :- ये हमारा अंतिम स्टेप है।

आप वहां पर क्लिक कर के देखेंगे वही आप का हॉल टिकट है ।


हॉल टिकट निकालने का एक तरीका और है 

पहले आप sol की साइट पर जाइए 
वहीँ पर आपको UG Admit Card लिखा मिल जाएगा 
आप उस पर क्लिक करके आपना हॉल टिकट निकल सकते है ।

अगर आपने अभी तक मेरा ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है तो जा कर जल्दी से कर ले 
सब्सक्राइब करने से हमारे ब्लॉग की हर न्यूज़ पहले आपके पास पहुंच जाएगी ।
सब्सक्राइब बटन पोस्ट के ऊपर है ।

थैंक यू मेरी यह पोस्ट पढ़ने के लिए
इस पोस्ट कि आगे भी शेयर करे ताकि ज्यादा लोगो तक ये खबर पहुंच जाए।

Post a Comment

0 Comments