तीसरे सेमेस्टर की किताबें आ गई है .....



हैलो दोस्तो




कैसे है आप सब?...... मैं आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....


आज मैं आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .

आप सब ने ड्यू सोल का असाइनमेंट जमा तो करवा दिया होगा । और अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे होंगे । अभी रिजल्ट का तो कुछ पता भी नहीं चला है । और तीसरे सेमेस्टर का सिलेब्स भी आ गया है । 

अगर आप सब ने अभी तक अपने तीसरे सेमेस्टर का सिलेब्स नहीं देखा तो आप जा कर देख सकते है । मैं नीचे लिंक दे रहा हूं ।.....


तीसरे सेमेस्टर का जो सिलेब्स है वो कॉमर्स वाले के लिए काफी मुश्किल है। और पहले सीमस्टरो के मुकाबले इस बार काफी कुछ अलग भी है ।

 अब तक आपके 4 सब्जेक्ट्स होते थे पर अब से आपके 5 सब्जेक्ट्स होंगे । पहले आपके 3 सब्जेक्ट्स जरूरी होते थे और एक में आपकी चॉइस हुआ करती थी कि आपको क्या लेना है और क्या नहीं ।

लेकिन तीसरे सेमेस्टर के सिलेब्स में कुछ बदलाव हुआ है इसमें आपके पास 5 सब्जेक्ट्स है जिसमें से 4 आपको लेना ज़रूरी है । और 1 में आपकी चॉइस है कि आप कौन सा लेंगे । 


अगर आपने मेरा यह ब्लॉग अभी तक फॉलो या सब्सक्राइब नहीं किया है तो जा कर जल्दी से कर ले । सब्सक्राइब करने से आपको मेरे ब्लॉग पर आने वाली सारी खबर सबसे पहले आपके ईमेल आईडी पर मिल जाया करेगी । जिस से आप हर खबर से अपडेट रहोगे । 

ये तो हो गई पहले की बात । अब आते है आज की बात पर मैं आज आप सबके लिए अच्छी पोस्ट ले कर आया हूं । 

जिससे आप सब को काफी फायदा भी होने वाला है । इस पोस्ट में एक महत्वपूर्ण जानकरी है जो सभी को जानना ज़रूरी है । 
ड्यू सोल ने तीसरे सेमेस्टर के लिए कुछ किताबें अपनी वेबसाइट पर डाल दी है जो आप सब के काम आएगी । 


सोल वालो ने सारी किताबें अभी नहीं डाले है वो अभी बस कुछ नहीं किताबें डाले है । तब तक आप उन्हे पढ़ लीजिए और बाकी बाद में आ जाएंगी ।

B.com वालो की इनकम टेक्स की किताब डाली है ।


और b.com ( Hons. ) वालो की HRM की किताब डाली गई है । 


और बाकी सब लोगो की किताब भी डाली गई जिसे आप वहां पर जा कर देख सकते है । 

इस बार b.com और b.com ( hons.) वालो में एक सब्जेक्ट कॉमन है वो है इनकम टेक्स । ये दोनों में है । 

अपनी किताब देखने के लिए आपको ई- पुस्तक द्वार में जाना पड़ेगा ।

अब काफी से बच्चे ये सोच रहे होंगे कि ये ई - पुस्तक द्वार क्या है ? 

परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं बताता हूं कि आपको ई- पुस्तक द्वार में जाने के लिए क्या करना पड़ेगा।

पहले आप ड्यू सोल की वेबसाइट पर जाएं ।

फिर वहां जा कर आप लाइब्रेरी वाले कॉलम में जाए ।

उसके बाद आप नीचे करेंगे तो आपको ई - पुस्तक द्वार लिखा मिलेगा।  

आप उस पर जाएं ।

उसके अंदर जाने के बाद आप ई- पुस्तक द्वार लिखी हुई जगह पर जाए उस पर क्लिक कर दे ।

आपको अपनी किताबें मिल जाएंगी ।



अगर आपने मेरा यह ब्लॉग अभी तक फॉलो या सब्सक्राइब नहीं किया है तो जा कर जल्दी से कर ले । सब्सक्राइब करने से आपको मेरे ब्लॉग पर आने वाली सारी खबर सबसे पहले आपके ईमेल आईडी पर मिल जाया करेगी । जिस से आप हर खबर से अपडेट रहोगे ।





Post a Comment

0 Comments