कैसे है आप सब?...... मैं आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....
आज मैं आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .
आज में आपको बताने वाला हूं कि आप सोल का स्टडी मटेरियल कहा से और कैसे डाऊनलोड करें ।
डीयू सोल के पेपर आने वाले है और बहुत सारे बच्चे ये सोच रहे है को उनके पास बुक तो है नहीं तो वो सब पेपर कैसे देंगे ।
उनके इसी डर को मैं आज कम करने आया हूं।और अपनी ये नई पोस्ट लाया हूं ।
हमरे पेपर्स 25 नवंबर के बाद से शुरू है इसकी जानकारी अभी सभी बच्चों को नहीं पता है जिनको नहीं पता है वो जान ले कि डीयू सोल के तीसरे सेमेस्टर के पेपर्स नवंबर में है ।और वो सब आपनी तयारी शुरू कर दे । अब दिन बहुत कम बचे है ।
चलिए शुरू करते है आज की पोस्ट की जानकारी....
इसको डाऊनलोड करने के कुछ स्टेप्स है बस आप सब उसी को फॉलो करे और स्टडी मटेरियल डाउनलोड करे ।
स्टेप 1
आप पहले गूगल पर सोल. कॉम सर्च करे ।
स्टेप 2
सोल को वेबसाइट पर जा कर आप कंटिन्यू* वेबसाइट पर क्लिक करे ।
* Continue to Website
स्टेप 3
फिर आप सीबीसीएस जहां पर लिखा है वहां पर क्लिक करे ।
उसके बाद आप सीबीसीएस के अंदर जाएं ।
और वहां पर अपनी क्लास और कोर्सेज सलेक्ट करे ।
कोर्सेज सलेक्ट करने के बाद आप देखेंगे कि नीचे आपको आपके सेमेस्टर के बारे में पूछ रहा है आप जिस सेमेस्टर की किताबे लेना चाहते है उस पर क्लिक करे और नीचे जाएं।
नीचे जाने के बाद आपको आपके सब्जेक्ट्स दिखने लगेंगे । आप उन पर क्लिक करके उन्हे डाऊनलोड कर सकते है ।
वो सभी पीडीएफ फाइल के फॉर्मेट में होंगे ।
0 Comments
If you any doubts, Please let me know