DU Sol New Examination Update

हैलो दोस्तो




कैसे है आप सब?...... मैं आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....


आज मैं आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .

आज मैं आपको बताने वाला हूं सोल की नई जानकारी के बारे में जो वो अपने हर स्टूडेंट्स से पूछ रहे है ।

तो चलिए दोस्तो शुरू करते है आज की पोस्ट ....

तो दोस्तो मैंने जैसा की ऊपर बताया है इस से आपको एक आइडिया तो हो ही गया होगा कि मैं आज आपको कोई नई जानकारी देने वाला ही सोल के बारे में ।।

डी यू सोल वाले आपने हर स्टूडेंट्स से पूछ रहे है की आप पेपर कैसे दोगे ?

इसका मतलब है वो आपसे पूछ रहे है कि आप पेपर कैसे दोगे । आपके पास दो ऑप्शन्स है 

1 फिजिकल मोड
2 रिमोट मोड या ऑनलाइन 


तो पहले में आपको दोनों के बारे में बताता हूं कि ये दोनों है क्या ?


1 फिजिकल मोड क्या है ? 


इसका मतलब है कि आप पेपर सोल के ऑफिस में जा कर दो या जहां वो आपसे पेपर कंडक्ट करवा रहे है आप वहां पर जा कर पेपर दो । 
जिन स्टूडेंट्स को लगता है कि वो घर पर रहा कर पेपर सही से नहीं दे पाएंगे या जिनके पास पेपर देनें के लिए समान नहीं है वो लोग उनके पास जा कर पेपर दे सकते है ।

2 रिमोट मोड या ऑनलाइन 


इसका मतलब है कि आप पेपर अपने घर पर रह कर ही पेपर दो । इस के लिए आपको सोल के ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा।

ये ओपन बुक पेपर है इसका मतलब है कि आप बुक खोल कर या बुक मे से देख कर पेपर दे । 

इसलिए अगर आपके पास बुक नहीं है तो आप फिजिकल मोड का भी ऑप्शन ले सकते है आप उनके पास जायेंगे तो वो आपको वो बुक्स भी देंगे जिस में से आपको करना है ।

याद रहे आपने जो ऑप्शन सलेक्ट किया है आपको सारे पेपर उसी मोड मे देना पड़ेगा उस मे आपका कोई बदलाव नहीं होगा इसलिए ये ऑप्शन भरने से पहले एक बार अच्छे से सोच ले ।

दोनों के आपने अलग अलग फायदे है और नुकसान भी । अब जिनके पास बुक नहीं वो सोल के ऑफिस में जा कर पेपर दो लेकिन इसका एक नुकासन भी है कि उनके सामने कर कैसे पावोगे । 
आप घर पर रहा कर आसानी से नकल मार सकते हो उनके सामने नकल मारने में आपको थोड़ा दर भी लगेगा ।


3 ये ऑप्शन्स कहां मिलेंगे ?


इसके लिए आपको सोल की वेबसाइट पर लोग इन करना पड़ेगा और उसके बाद आपके सामने आपकी प्रोफ़ाइल आ जायेगा या फ्रंट पेज आ जायेगा । वहीं पर ऊपर आपको दिखाई देगा । जिस पर लिखा होगा क्वेरी फॉर एग्जामिनेशन आपको इस पर क्लिक करके अंदर जाना है ।


अंदर जाने के बाद आपको अपना ऑप्शन सलेक्ट करना है और उसके बाद नीचे ग्रीन रंग में लिखी जानकारी पढ़नी है और उस पर क्लिक करना है ।

उस पर क्लिक करने के बाद आप सेव कर दे ।  

अगर आपको कोई बात समझ नहीं आई या आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में लिख दे । हम उसका जवाब जरूर देंगे ।

Post a Comment

0 Comments