DU Paper Cancel

हैलो दोस्तो




कैसे है आप सब?...... मैं आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....

पेपर कब होंगे ?

पेपर का क्या हुआ ?

क्या पेपर कैंसल हो गया ?



हमारे पेपर अभी जो दिसंबर मे होने वाले थे बच्चे उसे लेकर काफी परेशान थे और काफी प्रेसर मे थे । वो ये सोच रहे थे कि पेपर कैसे दे पाएंगे ।
तो डी यू वालो ने इसका एक हल निकाल दिया है 

आज में आपको बताने वाला हूं कि डी यू वालो ने सारे पेपर जो दिसंबर में होने वाले थे वो कैंसल कर के उससे मार्च 2021 में करवाने का फैसला लिया है । 
पेपर कैंसल होने के काफी सारे कारण है 

बच्चो के पास किताबे नहीं है।
बच्चो ने एडमिशन नही करवाया ।
Covid 19 भी इसका एक कारण है ।
क्लास नहीं हुई ।
ये फैसला आज लिया गया है ।

इस से काफी बच्चो को खुशी भी होगी लेकिन खुश होने की बात नहीं है पेपर मार्च मे होंगे इसका मतलब है कि दो सेमेस्टर का पेपर एक साथ लेंगे ।

अगर वो लोग अभी पेपर लेते तो हम देख कर या नकल मार कर पेपर  देते । पर अब जब पेपर मार्च मे लेंगे तो हमे obe का भी ऑप्शन्स नहीं होगा ।

हमे उनके सेंटर में जा कर पेपर देना होगा ।

तो अब हमरे पेपर कैंसल हो गए है ये बात फाइनल है ।
ये रहा डी यू वालो का नोटिस 

Post a Comment

0 Comments