DU SOL Examination Roll number .

हैलो दोस्तो



कैसे है आप सब?......में आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....


आज में आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .।


आप सभी ड्यू सोल के स्टूडेंट्स है और आप सब के असाइनमेंट होने वाले है मैने असाइनमेंट को लेकर पहले ही एक पोस्ट बना रखी है जिसमें मैने बताया था कि आप असाइनमेंट बनाने के लिए क्या करे और क्या नहीं करे । अगर आपने अभी तक ये खबर / पोस्ट नहीं देखी है तो कोई बात नहीं में नीचे लिंक डाल रहा हूं वहां पर क्लिक करके आप आसानी से जा सकते है ।


और आज में आप के सामने एक न्यू खबर ले कर आया हूं । 

ड्यू सोल का रोल नंबर कहा मिलेगा ?


ड्यू सोल का रोल नंबर जानने के लिए क्या करे ? 

ड्यू सोल पर लोग इन कैसे करे ?


मेरी आज कि पोस्ट का टॉपिक है " ड्यू सोल वाले स्टूडेंट्स आपने पेपर्स रोल नं. कहा से पता करे "
तो यह जानने के लिए मेरी यह पोस्ट पूरी अच्छी से पढ़े ।

आपको आपने रोल नंबर जानना है तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करे जो में बता रहा हूं ।

स्टेप्स .1
आप पहले ड्यू सोल की वेबसाइट पर जाएं ।

स्टेप्स. 2
उसके बाद आप सब स्टूडेंट्स डैशबोर्ड पर क्लिक करे ।

स्टेप्स .3 
जब आप स्टूडेंट्स डैशबोर्ड पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा ।





स्टेप्स .4 
उसके बाद आप आपने सोल रोल नं. डाल कर और बारकोड डाल कर इस पर लोग इन कर ले ।

स्टेप्स .5 
आप जब लोग इन करके जाएंगे तो आप कुछ इस तरह का देखेंगे ।





स्टेप्स .6 
वहां पोस्ट पर ऊपर बनी तीन बिंदु पर को आपको दिखाई दे रही है वह पर क्लिक करे ।

स्टेप्स. 7 
वहां पर क्लिक करने पर आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा ।





स्टेप्स .8 
आप my account पर क्लिक करे ।

स्टेप्स .9 
वहां क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा ।





स्टेप्स .10
ये हमारा अंतिम स्टेप्स है 
आपको दिखाई दे रहा है exam roll numbers 
आप वहां क्लिक करके आपने रोल नंबर के बारे में जान जाएंगे ।

अगर आपने अभी तक मेरा ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है तो जा कर जल्दी से कर ले 
सब्सक्राइब करने से हमारे ब्लॉग की हर न्यूज़ पहले आपके पास पहुंच जाएगी ।
सब्सक्राइब बटन पोस्ट के ऊपर है ।

थैंक यू मेरी यह पोस्ट पढ़ने के लिए
इस पोस्ट कि आगे भी शेयर करे ताकि ज्यादा लोगो तक ये खबर पहुंच जाए।

Post a Comment

0 Comments