DU Sol Examination News.




हैलो दोस्तो



कैसे है आप सब?......में आशा करता हूं कि आप सब ठीक ही होंगे....


आज में आप सब के सामने एक नई विषय पर एक नई पोस्ट ले कर आया हूं .।

कोरॉना के चलते हमारे पेपर्स नहीं हो पा रहे है और हमारी स्टडी भी काफी प्रभावित हुई है । 


आप सभी सोचते है कि क्या हमारे पेपर होंगे या नहीं ? आप सभी के मन में पेपर को लेकर काफी सारे सवाल उठते है , लेकिन उन सभी का उत्तर नहीं मिल पता है । तो आज में आप सब को उन्हीं का उत्तर दूंगा और आपके मन में उठ रहे सवाल खत्म हो जाएंगे ।


आप सभी के मन में पेपर को लेकर काफी सारी शंकाए है कि पेपर होगा कि नहीं , पेपर होगा तो कब होगा ? , पेपर कैसे होगा ऑनलाइन या ऑफलाइन ? पेपर किस सेमसेटर का होगा ?

इन सारे सवालों के जवाब पाने के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।


सोल के कुछ स्टूडेंट्स तो यह चाहते है कि कॉरोना ऎसे है चलते है और हमारे पेपर ना हो ।
सोल वाले भी 2 ईयर और 3 ईयर वाले स्टूडेंट्स के लिए ही नोटिस निकाल रहे है । ,वो 1 ईयर वालो के लिए नोटिस नहीं निकाल रहे है।

तो आईये में आपके मन के सारे भर्म खत्म कर देता हूं ।


ये सारे प्रशन मुझे मेल और फेसबुक पर मेरे ब्लॉग को पढ़ने वाले बच्चे और फेसबुक पर फेसबुक पेज से जुड़े बच्चे पूछ रहे है। 

1. क्या हमारे पेपर्स होंगे ?

उत्तर:- इसका जवाब है ( हां ) , ड्यू सोल वाले सभी के पेपर्स लेंगे जैसे कि अब तक लेते आए है और दोनों सेमस्टर के लेंगे इसका तो पता नहीं है covid-19 के चलते हमारे पेपर्स में कुछ कमी भी आ सकती है जैसे कि :- बस एक सेमेस्टर का ले और बाकी दूसरे सेमेस्टर का पेपर्स छोड़ भी सकते है । या दूसरे सेमेस्टर का पेपर ले सकते है और पहले का छोड़ भी सकते है । जैसा उनका मन करेगा व जैसा उनको सुझाव मिले गा वो ऐसा ही करेंगे।


2. पेपर्स होंगे तो कब होंगे ?

उत्तर:- जैसा कि यूजीसी ने कहा है कि पीजी वालो के पेपर्स वो 1 से 15 जुलाई तक के बीच में लेंगे और यूजी वाले के पेपर्स 15 से 31 जुलाई के बीच में होंगे और 1 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत होगी । अगर आपने हमारी यूजीसी कि गाइडलइन्स वाली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो कोई बात नहीं में नीचे लिंक दे रहा हूं आप वहां जा कर पढ़ सकते है ।


अगर 15 से 31 जुलाई के बीच में हमारे पेपर्स नहीं हो पाए तो ड्यू सोल वाले हमें पास कर देंगे वो भी बिना पेपर्स के ।

3. पेपर्स कैसे होंगे ऑनलाइन या ऑफलाइन ?

उत्तर:- इस बात का उत्तर तो हालात देख कर पता चल जाता है कि कोविड -19 के कारण अभी सारे पेपर्स ऑनलाइन होने के चांस ज्यादा है और ऑफलाइन कर काम है। , अगर पेपर्स ऑनलाइन होंगे तो ओपन बुक पेपर्स होंगे । और जिनके पास ऑनलाइन पेपर्स देने की सामाग्री नहीं है उनके लिए ड्यू सोल ने ऑफलाइन का विकल्प भी रखा है। इसके लिए मैने एक अलग से पोस्ट भी लिखी है अगर आपने अभी तक नहीं पढ़ी है तो कोई बात नहीं में नीचे उस पोस्ट की लिंक डाल दूंगा आप वहां से पढ़ सकते है।


अगर आपने अभी तक हमारा यह ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है तो जा के सब्सक्राइब कर ले ।
सब्सक्राइब बटन पोस्ट के ऊपर है।


4. पेपर्स किस सेमेस्टर के होंगे ?

उत्तर:- ड्यू सोल वालो का जैसा मन होंगे वो वैसा ही करेंगे और उनका जिस सेमेस्टर का पेपर्स लेने का मन होगा वो लेंगे ।

 लेकिन हालात देख कर लगता है कि 15 दिनों के अंदर जितने पेपर्स होंगे वो उन्हीं का पेपर लेंगे ज्यादा चांस तो 1 सेमेस्टर का हो रहा है क्योंकि हमारी 1 सेमेस्टर की क्लास ही पूरी हुई है ,और 2 सेमेस्टर की क्लास पूरी नहीं हो पाई है अगर हुई है तो भी ऑनलाइन ही हुई है जिसे अधिकतर बच्चो ने अटेंड नहीं किया है और कुछ को तो पता ही नहीं था कि ऑनलाइन क्लास भी हो रही है । जिसको मदेनाजर रखते हुए सोल वाले दोनों मे से किसी भी सेमेस्टर का पेपर्स ले सकते है 



में आपनी अगली पोस्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन पेपर्स के लाभ और हानि के साथ - साथ आप को ये भी बताऊंगा की आप पेपर्स केसे दे ऑनलाइन या ऑफलाइन । और आपको कैसे पेपर्स देने में लाभ होगा ये भी बताऊंगा ।

आपको मेरी यह पोस्ट किसी लगी हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए, में आपके कॉमेंट का इंतजार करूंगा । मेरी इस पोस्ट को आगे भी शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये खबर पहुंच जाए।

थैंक यू मेरी यह पोस्ट पढ़ने के लिए

घर पर रहे , सुरक्षित रहे और हाथ धोते रहे..........







Post a Comment

2 Comments

If you any doubts, Please let me know