E-pustakdwar का राज




हैलो दोस्तों



कैसे है आप सब ?... में आशा करता हूं कि आप सब ठीक होंगे .....।



तो दोस्तो जैसा की मैने आपनी आखरी पोस्ट में कहा था कि में आपनी अगली पोस्ट मे आपको बताऊंगा कि सोल की वेबसाइट से विडियो लेक्चर कैसे प्राप्त करें और अन्य लेखक की किताबें कैसे डाउलोड करे ।



अगर आपने अभी तक उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो जा कर अभी उससे पढ़े में नीचे उसकी लिंक दे रहा हूं आप इस लिंक पर क्लिक करके वहां पहुंच सकते है बड़ी आसानी से बस एक क्लिक से...


अगर आपने अभी तक मेरा यह ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है तो जा कर तुरंत सब्सक्राइब करें और हमारी हर नई पोस्ट की सबसे पहले जानकारी पाए वो भी आपने ईमेल पर ।
सब्सक्राइब बटन पोस्ट के ऊपर है...।





हमरी आज कि पोस्ट का विषय है "सोल की वेबसाइट से विडियो लेक्चर और अन्य लेखक की किताबें कहा से प्राप्त करे ....।"



आपको उसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।



* आप सोल की वेबसाइट पर जाएं ।



* वहां जा कर आप लाईबरी नाम के आइकन पर क्लिक करे ।



* उसके अंदर जा कर आप वहां पर e-pustakdwar पर क्लिक करे।


* इसके अंदर कुछ ऎसा दिखाई देगा ।


* आप ऊपर से थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा।



* अब आप वहां फोटो में दिखाई दे रही नीले रंग की लिंक पर क्लिक करे ।


( याद रहे फोटो पर क्लिक नहीं करना है सोल की वेबसाइट पर जो लिंक आ रही है वहां क्लिक करना है )



* जब आप वहां क्लिक करके अंदर जाएंगे तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा ।


* अब आप जिस क्लास में है वहां की किताबें और विडियो लेक्चर को पाने के लिए आपनी क्लास के ऊपर क्लिक करे.।



* अब आपको यहां पर पेपर और उसके साथ कई सारे स्टडी मटेरियल मिल जाएंगे जिनको पढ़ कर आप पेपर में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे .।




तो दोस्तों आपको मेरी आज कि पोस्ट किसी लगी हमें ये बताना ना भूलें , में आपके कॉमेंट का इंतजार करूंगा ।



आप कॉमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताए आपको यह पोस्ट किसी लगी।


मिलते  हैं अगली पोस्ट में जिसका विषय कुछ नया होगा ......।



तब तक के लिए गुड बाय




थैंक यू मेरी यह पोस्ट पढ़ने के लिए.....




घर में रहे, सुरक्षित रहे,और हाथ धोते रहे।







Post a Comment

0 Comments